शनिवार, 31 दिसंबर 2011

नववर्ष पर छात्रो ने याद किया सदाबहार अभिनेता देवानंद को



नववर्ष पर छात्रो ने याद किया सदाबहार अभिनेता देवानंद को

सदाबहार फिल्मो के सदाबहार अभिनेता देवानंद को याद करते हुए वाराणसी के छात्रो ने उन्हें श्रध्दांजलि देते हुए नए वर्ष कि पूर्व संध्या पर याद किया, और उनके फिल्माए गए गीतों पर खूब मस्ती की..

वाराणसी की शैक्षणिक संस्था अरोड़ा क्लासेज की ओर नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित "देवानंद को श्रध्दांजलि" कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने बालीबुड के सदाबहार व कर्मयोगी अभिनेता देवानंद को भावभीनी श्रध्दांजलि देते हुए उनके फिल्माए गीतों पर नृत्य कर नववर्ष के आगमन को और भी यादगार बना दिया,इस अवसर पर संस्था के छात्रो ने कहा की देवानंद जी आज भले हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी याद हमेशा हमारे दिल में रहेगी,उन्होंने हमें कर्म ही पूजा का सिध्दांत सिखाया है और हम उनकी इसी राह पर चलते रहेंगे.
सदाबहार अभिनेता को याद करते हुए संथा की अध्यापिकाओ ने कहा कि उनका हमारे बीच ना होना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, और आज संस्था के छात्र छात्राओं ने उनके भेष भूषा में संगीतमय कार्यक्रम देकर उनको याद किया और इस नववर्ष को यादगार बना दिया, उनका जीवन हमेशा ही एक कर्मयोगी कि तरह बीता और उन्होंने हमें व हमारे कई पीढियों का मनोरंजन किया है, और उनका जीवन हमेशा से ही युवावर्ग के लिए समर्पित था.....

यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि बालीबुड के महान कलाकार को हमारे बीच से गए कुछ ही दिन गए और हम उनको भूल गए, मुंबई में कुछ एक कार्यक्रम को छोड़ दे तो उनको देश में कही भी याद नहीं किया गया, और आज वाराणसी के छात्रो ने उनको श्रध्दांजलि देकर याद किया तो देवानंद आज एक बार फिर हमारे बीच जीवित हो उठे.

रिपोर्ट -
अजय मिश्र
वाराणसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें